झलकियाँ

Sunday, November 14, 2010

सामान्य सभा आयोजित

शाखा की नवम्बर माह की सामान्य सभा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गयी। सभा का आरम्भ वन्दे मातरम से हुआ। सभा की मुख्य कार्य सूची इस प्रकार रही।
१। टूर को ले जाने पर चर्चा हुई। इस पर बहुत से विचार आये और अंतिम निर्णय के लिए समय ले कर इस विचार को स्थगित कर दिया गया।
२। वस्त्र वितरण प्रकल्प पर अंतिम सहमति बनी। इस के लिए ५ दिसम्बर की तिथि निश्चित की गयी और इस के लिए प्रवीण सिंगला प्रकल्प प्रमुख बने।
३। पिछले वर्ष विस्तार के क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए ६ सदस्यों को प्रान्त का विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ। इन सदस्यों के नाम हैं- अजय सिंगला, नरेन्द्र चावला, प्रवीण सिंगला, विजय गर्ग, चाँद पहल और संदीप अग्रवाल।
४। क्योंकि इस दिन का महत्त्व श्री जवाहर लाल नेहरु जी के जन्मदिवस के रूप में भी है, इसलिए डॉक्टर मुकेश अग्रवाल न उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
राष्ट्रगान से सभा को समाप्त घोषित किया गया।

Saturday, September 11, 2010

गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन और संस्कृति मास समापन समारोह

एक माह चल रहे संस्कृति मॉस का समापन कम्युनिटी हाल में आयोजित समापन समारोह में हो गया। इसी अवसर पर गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री सुशिल मित्तल और सम्माननीय अतिथि श्री अजय जी राणा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। जिस के बाद वन्दे मातरम हुआ। कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री के एल चावला जी पधारे।
कार्यक्रम के प्रथम भाग में गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम हुआ। इस में बोर्ड की ८वीं,१०वीं और १२वीं की परीक्षा में खंड में प्रथम और द्वीतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएँ देने वाले पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कृत किये जाने वाले शिक्षकों में थे - श्री ओ पी पाल, श्री ॐ प्रकाश, श्री दिनेश रोहिला, श्री रामकुमार और श्रीमती इश्वर देवी। परिषद् के नन्हे से बच्चे किर्तिवर्धन ने गुरुजनों के सम्मान में एक कविता भी प्रस्तुत की।
इस के बाद हुआ संस्कृति मॉस समापन समारोह। सबसे पहले संस्कृति मॉस प्रमुख श्री राजेश गर्ग ने माह की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी प्रकल्प प्रमुखों को पुरस्कृत किया गया।
इस के बाद सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे श्री अजय सिंगला और श्री नरेन्द्र गुप्ता जी।

Tuesday, September 7, 2010

रास लीला का आयोजन

संस्कृति मास के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यक्रमों में शाखा ने ३ से ७ सितम्बर तक श्री कृष्ण रास लीला का आयोजन किया। सनातन धर्म मंदिर में किये गए इस कार्यक्रम के पहले दिन श्री अजय कादियान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विभिन्न दिनों में मथुरा से पधारे पंडित मोती राम और उनके दल ने श्री कृष्ण जनम, पूतना उद्धार, सुदामा मिलन, दही हांड़ी और राजा हरिश्चंद्र वृतांत पर लीला प्रस्तुत की। शहर वासियों ने सभी दिनों को लीला का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के संयोजक रहे संजय जैन, अजय गुप्ता, गुलशन सिंधवानी और दीपक मित्तल।

Sunday, September 5, 2010

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

शाखा ने पर्यावरण संरक्षण की ज़रुरत को हमेशा की भांति समझ कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सरपंच श्री गोविन्द राणा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे अस्तित्व के लिए बहुत ज़रूरी हैं। शाखा के सभी सदस्यों ने इस विषय पर अपने अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर ९ वृक्ष रोपे गए और उनपर वृक्ष संरक्षक भी लगाए गए जो प्रिंट आर्ट के सहयोग से प्राप्त हुए। हुतेश सेठी इस कार्यक्रम के संयोजक रहे।

Thursday, September 2, 2010

जन्माष्टमी पर कृष्ण चित्रण

शाखा द्वारा जन्माष्टमी को भव्य रूप से मनाया गया। मंडी मनीराम में एक कार्यक्रम में कृष्ण लीला प्रस्तुत की गयी। लोगों ने इसे बहुत पसंद किया। श्री कुलदीप राणा, नगर पार्षद, वार्ड नंबर १७, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

तुलसी वितरण किया गया.

हर वर्ष की भांति शाखा ने जन्माष्टमी के अवसर पर तुलसी वितरण किया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के साथ साथ पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास था। कुल १०० पौधे यहाँ पर वितरित किये गए।

Sunday, August 29, 2010

वोयस ऑफ़ घरौंडा का भव्य आयोजन

भारत विकास परिषद् घरौंडा शाखा का नाम पूरे प्रान्त में बड़े कार्यक्रम करने के लिए जाना जाता है। इसी परंपरा को निभाते हुए और प्रान्त की उमीदों पर खरा उतारते हुए शाखा न इस बार एक गायन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की है। इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन घरौंडा के रघुराज सिनेमा में संपन्न हुआ। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में हॉल खचाखच भरा रहा। श्रोताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। सभी ने जी भर कर कार्यक्रम का आनंन्द लिया।
कार्यक्रम में कुल २१ प्रतिभागियों ने फाईनल में स्थान बनाया। इन में से ८ को दोबारा प्रस्तुति के लिए चुना गया। जिन में निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय का चुनाव किया। निर्णायक मंडल में शामिल थी हरियाणा की यूथ कल्चरल ऑफिसर जसपाल कौर और डॉक्टर किरण कपूर। बड़ी जद्दोजहद के बाद अंततः श्रवंती देवी को प्रथम, कृष्ण पल को द्वितीय और कमल किशोर को तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया गया। सभी इस निर्णय से पूर्णतः संतुष्ट थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सोहन लाल गुप्ता, सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी कोंग्रेस रहे। सम्माननीय अतिथि के रूप में श्री आयी एस नरवाल, प्रबंधक ओ बी सी रहे तो कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी प्रांतीय अध्यक्ष श्री के एल चावला ने।



शहर के बहुत से जाने माने गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में पधारे। इनमे डॉक्टर सुरेन्द्र गुप्ता, अनिल गर्ग, एम् से प्रधान आजाद सिंह, संदीप जैन, नरेश चुघ, सतीश बंसल इत्यादि उपस्थित थे। परिषद् की और से सभी सदस्यों न कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Saturday, August 28, 2010

वोइस ऑफ़ घरौंडा के ऑडीशन समपन्न

शहर में पहली बार शाखा द्वारा एक गायन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए प्रतियोगियाँ का चयन कृष्ण गार्डेन में किया गया। कुल ४२ प्रतिभागियों में से २१ को अंतिम प्रस्तुति के लिए चुना गया।

Sunday, August 22, 2010

मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता संपन्न

संस्कृती मास के अंतर्गत परिषद् ने मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में किया। इस प्रतियोगिता में कुल १६ प्रतिभागियों ने मेहंदी और १७ प्रतिभागियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। यह एक बेहद सफल आयोजन रहा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका करनाल के लोरियल केंद्र की निदेशक श्रीमती उपमा ने निभायी।
मेहंदी में शिल्पी को प्रथम और हर्ष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली में प्रथम स्थान मिला प्रिया और अनु की जोड़ी को। द्वितीय स्थान पर नैन्सी और हिमांशी रही तो तृतीय स्थान मिला शिल्पा और अन्नू को। सभी विजेताओं और आमंत्रित अतिथियों को पुरस्कृत व् सम्मानित किया गया।

सद्भावना क्रिकेट मैच संपन्न, भाविप ने जीत दर्ज की.

संस्कृति मास के अंतर्गत एक सद्भावना क्रिकेट मैच सेंचुरी स्कूल के मैदान में भारत विकास परिषद् और घरौंडा जूनियर चैम्बर के बीच खेला गया। इस मैच में भारत विकास परिषद् ने ४२ रन से जीत दर्ज की।
भारत विकास परिषद् की टीम के कप्तान धीरज भाटिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित १५ ओवर्स में टीम ने ९४ रन का स्कोर बनाया। जवाब में जूनियर चैम्बर की टीम निर्धारित ओवर्स में ८ विक्केट पर ५२ रन ही बना सकी। भाविप के विकास सिंगला उनके ३९ रन के लिए और जेसी के सतीश बंसल को उनकी ५ विकेट्स के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में प्रिंस विर्क पार्षद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता, उपविजेता और मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच के दौरान दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष सहित बहुत से सदस्य अपनी अपनी टीम का हौसला बढाने के लिए मौजूद थे।

Sunday, August 15, 2010

विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

शहर वासियों की सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस से बढ़कर कुछ दिन नहीं हो सकता था। संकल्प था सभी को रोगमुक्त करने और रखने का। इस लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर शाखा ने एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विभिन्न रोगों के १० विशेषग्य चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की। कैंप का लाभ लगभग ७५० रोगियों न उठाया।
कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि श्री मदन राणा एवं डिप्टी सी एम्म ओ श्री मित्तल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। मंच संचालक एवं प्रकल्प प्रमुख डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने एक क्विज़ के द्वारा सभी को बांधे रखा। कुमारी सुरभि चावला ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
शहर में परिषद् के इस प्रयाक के चहुँ और प्रशंसा है।

Saturday, August 14, 2010

योग शिविर का आयोजन

पतंजलि योग समिति के सहयोग से शहर में शाखा ने चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया। इस में लगभग ५० लोगों ने योग कर लाभ उठाया। करनाल विशेष रूप से सभा के अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल एवं उनके सहयोगी घरौंदा में योग शिक्षक के रूप में उपस्थित रहे एवं अपनी बहुमूल्य सेवाएँ प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रथम दिन समाजसेवी श्री बालकिशन अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।

Saturday, August 7, 2010

प्रेस वार्ता आयोजित

शाखा ने संस्कृति मास के प्रचार एवं प्रसार के उद्देश्य से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। शहर के सभी मुख्य पत्रकारों को इसमें निमंत्रित किया गया। शहर के एक बेहतरीन होटल में आयोजित इस वार्ता में पत्रकारों न परिषद् के प्रयासों की सराहना की और आने वाले समय के लिए अन्य प्रकल्पों के सुझाव भी उनसे प्राप्त हुए। वार्ता में पत्रकारों से संवाद का जिम्मा श्री नरेन्द्र चावला न लिया।

Saturday, July 17, 2010

सामान्य सभा आयोजित

जुलाई माह की सामान्य सभा का आयोजन सिंग एंड स्विंग में किया गया। सभी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों न इस कार्यवाही में हिस्सा लिया और संस्कृति मास में लिए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस बार की ख़ास बात रही सभी सदस्यों का उत्साह। किसी को भी कहना नहीं पड़ा और सभी कार्यक्रमों के प्रकल्प प्रमुख अपने आप बनते चले गए।
कार्यक्रमों में टैलेंट शो, वृक्षारोपण, चिकित्सा शिविर, मेहंदी एवं रंगोली, कैरम एवं शतरंज, साईं संध्या, प्रपत्र वितरण, क्रिकेट मैच, योग शवीर पर सहमती बनी और उनके प्रकल्प प्रमुख भी बना दिए गए। संस्कृति मॉस प्रमुख का दायित्व पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गर्ग ने लिया।

Sunday, July 11, 2010

हड्डी जोड़-रोग शिविर

हड्डी जोड़-रोग शिविर शाखा का स्थाई प्रकल्प बन चुका है और इस बार भी इस कैंप में डॉक्टर बलबीर विर्क ने रोगियों की जांच की। १८ रोगियों ने उनकी सलाह का लाभ लिया।

Saturday, July 10, 2010

कार्यकारिणी सभा आयोजित

जुलाई माह की कार्यकारिणी सभा का आयोजन सिंग एंड स्विंग में किया गया। सभी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों न इस कार्यवाही में हिस्सा लिया और संस्कृति मास में लिए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। साथ ही सामान्य सभा की तिथि भी निर्धारित की गयी।

स्थापना दिवस मनाया

शाखा ने परिषद् का स्थापना दिवस प्रतिभा सम्मान दिवस के रूप में मनाया। इस दिन सभी साथियों ने आदर्श पब्लिक स्कूल घरौंदा में पहुँच कर वहां के मेधावी छात्रों का हौंसला बढ़ाया और उन्हें इनाम दे कर सम्मानित भी किया। स्कूल के मुख्याध्यापक श्री विक्रांत ने सभी का आभार जताया।

Wednesday, June 30, 2010

फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर सेवा जारी

फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर लोगों की सेवा का जज्बा जारी है। इस माह यहाँ पर लगभग ३०० रोगियों न लाभ उठाया।

Monday, June 14, 2010

निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर विर्क हॉस्पिटल करनाल के सहयोग से एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया। शिविर में लगभग २०० रोगियों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री एस पी त्रिवेदी जी रहे। हुतेश सेठी कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख थे।
इस कैंप में आने वाले रोगियों को दो प्रकार से लाभ प्राप्त हुआ। एक तो डॉक्टर अरुण गाँधी ने इस कैंप में आने वाले रोगियों की ह्रदय जांच की। जिसमे आगंतुकों की ई.सी.जी., शूगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच कर उपयुक्त सलाह दी गयी। जहाँ तक संभव हुआ दवाएं भी उपलब्ध करवाई गयी। सारा शिविर निःशुल्क था।
साथ ही इस कैंप में हड्डी एवं जोड़-रोग की चिकित्सा भी उपलब्ध थी। विशेष रूप से इस कैंप में रोगियों की बोन डेंसिटी की जांच मशीन द्वारा की गयी। बाहर से १००० रूपये में होने वाले इस टैस्ट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया। खुद डॉक्टर बलबीर विर्क ने रोगियों को उपयुक्त राय दी।
शिविर में बहुत से सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। इस शिविर में पंडित अनिल शास्त्री, हुतेश सेठी, मोहिंदर सोनी, राजेंद्र गोयल, अजय कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, अरुण अग्रवाल इत्यादि ने साथ दिया। सभी ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।

Thursday, June 10, 2010

सामान्य सभा आयोजित

राजेंद्र भोजनालय पर इस माह की सामान्य सभा आयोजित की गयी। इस बार की सामान्य सभा में बहुत सी बातों पर चर्चा हुई। सबसे मुख्य इस बार आने वाली तेरह तारीख को होने वाले डॉक्टर बलबीर सिंह के बारे में चर्चा हुई। साथ ही फ़िज़िओथैरेपि केंद्र से सम्बंधित कुछ मुख्य विचारों पर भी विमर्श हुआ। मुख्यतः परिवार के सदस्यों के लिए विशेष छूट की कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव रखा। कुछ सदस्यों के अनुरोध पर टूर के आयोजन पर भी बात हुई जिस में सदस्यों न कुल्लू-मनाली के लिए सपरिवार यात्रा का सुझाव रखा। कुछ सदस्यों ने इस पर असहमति जताते हुए अन्य सुझाव भी रखे।
सभा में सदस्यों की संख्या बहुत कम थी। इस पर विचार करने की विशेष रूप से आवश्यकता है। साथ ही सदस्यों को समय का पाबंद भी होना पड़ेगा।

Saturday, June 5, 2010

कार्यकारिणी सभा आयोजित

शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर डॉक्टर बलबीर विर्क के हृदय और हड्डी एवं जोड़-रोग मेगा शिविर की तैयारी हेतु एक कार्यकारिणी सभा करनाल के नीलकंठ भोजनालय पर आयोजित की गयी। यह कैंप इसी माह की १३ तारीख को निश्चित किया गया है। इस में सभी सदस्यों को उनका दायित्व समझाया गया और कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा बनाई गयी। कार्यक्रम के लिए प्रकल्प प्रमुख श्री विकास जैन जी को बनाया गया।
कुछ अन्य बातों पर भी चर्चा हुई। जिनमे कुछ नए सदस्यों पर विचार, बजट को ठीक से रखने पर चर्चा और शाखा सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना इत्यादि प्रमुख रहे।

Monday, May 31, 2010

नए आयाम छूता फ़िज़िओथैरेपि सेण्टर

शाखा का स्थाई प्रकल्प फ़िज़िओथैरेपि केंद्र अब दौड़ने लगा है। सदस्यों द्वारा नियमित दौरा करने से और सक्रीय भागीदारी से यह सेंटर अब नए आयाम स्थापित करने लगा है। मई माह में सेंटर में ३५६ रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सेण्टर के इतिहास में यह अभी तक की सर्वोच्च संख्या है।

Tuesday, May 25, 2010

कार्यकारिणी सभा आयोजित

शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर प्रांतीय अभ्यास वर्ग के तैयारी हेतु एक कार्यकारिणी सभा आयोजित की गयी। इस में सभी सदस्यों को उनका दायित्व समझाया गया और कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा बनाई गयी।

प्रांतीय अभ्यास वर्ग आयोजित

घरौंदा शाखा को इस वर्ष का हरियाणा उत्तर का प्रातीय अभ्यास वर्ग और कार्यशाला आयोजित करने का अवसरप्राप्त हुआ। इस के लिए बी आर एम्म कोलेज ऑफ़ एजुकेशन के परिसर में सारे प्रान्त के पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया गया। शाखा अध्यक्ष श्री अनिल शास्त्री ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंडी प्रधान श्री सुरेंदर गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। श्री एस के शर्मा सम्माननीय अतिथि रहे। श्री हरीश जिंदल, राष्ट्रीय संगठन सचिव विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के एल चावला, प्रांतीय अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मोहन ग्रोवर, प्रांतीय महासचिव ने किया। श्री जोगिन्दर मदान, प्रांतीय विस्तार सचिव ने मंचासीन पदाधिकारियों और अतिथियों का परिचय करवाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और महिला प्रमुखों को शाखा सचालन का प्रशिक्षण दिया गया। दोपहर के सत्र में प्रांतीय परिषद् की बैठक भी आयोजित की गयी जिसमे बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्री दिनेश कुमार जी द्वारा संस्कार विषय पर दिया गया विशेष व्याखान रहा।

कार्यक्रम में २३ शाखयों से लगभग १५० अतिथियों न शिरकत की। साथ ही प्रांतीय परिषद् के सदस्य और शाखा के बहुत से सदस्यों न अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। सभी ने कार्यक्रम की हार्दिक प्रशंसा की।

डॉक्टर बलबीर विर्क के हड्डी और जोड़ रोग शिविर आयोजित

परिषद् की और के आयोजित किये जाने वाले हड्डी और जोड़ रोग शिविर अब एक नियमित प्रकल्प बन चुके हैं। इस माह भी फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर दो शिविर ९ मई और २३ मई को आयोजित किये गए। इन शिविर में लगभग ५० रोगियों न वरिष्ठ चिकित्सक की सेवाओं का लाभ उठाया।

Saturday, May 1, 2010

प्रथम सामान्य सभा संपन्न

नयी टीम की प्रथम सामान्य सभा साईं स्वीट्स रेलवे रोड पर संपन्न हुई। इस मीटिंग में मुख्य कार्यसूची इस प्रकार रही।
सर्वप्रथम नए सदस्यों की शपथ और उनका परिचय हुआ।
प्रांतीय अभ्यास वर्ग पर चर्चा हुई।
पिछली टीम द्वारा वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस पर आने वाले वर्षों के लिए किस प्रकार एक बचत खाता रखा जाये इस पर विचार हुआ।
हुतेश सेठी ने फ़िज़िओथैरेपि केंद्र का वार्षिक हिसाब प्रस्तुत किया और वर्ष भर की उपलब्धियां भी गिनवाई।
सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। भोजन उपरान्त सभा समाप्ति की घोषणा हुई।

Friday, April 30, 2010

फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर लाभार्थियों की संख्या बढ़ी

शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर लाभार्थियों की संख्या निरंतर वृद्धि हो रही है। विशेष रूप से जब से डॉक्टर बलबीर विर्क का शिविर नियमित हुआ है तब से तो इसकी लोकप्रिय में खासा इजाफा हुआ है। साथ ही डॉक्टर गौरव सपरा भी हर बुधवार यहाँ आ रहे हैं। इस माह केंद्र पर ३१७ रोगियों न लाभ उठाया।

Sunday, April 25, 2010

हड्डी और जोड़-रोग शिविर आयोजित

फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर डॉक्टर बलबीर विर्क का हड्डी और जोड़ रोग शिविर आयोजित किया गया जहाँ पर डॉक्टर विर्क ने अपनी विशेष सलाह रोगियों को उपलब्ध करवाई। इस शिविर का लगभग २५ लोगों ने लाभ उठाया।

Friday, April 23, 2010

कार्यकारिणी सभा संपन्न

नयी कार्यकारिणी के प्रथम सभा ब्रेक पॉइंट भोजनालय पर संपन्न हुई। इस सभा में सभी कार्यकारिणी सदस्य पहुंचे। विशेष रूप से उन के लिए यह एक यादगार लम्हा रहा जो पहली बार कार्यकारिणी सदस्य बने हैं। सभा में मुख्य रूप से दो नए सदस्यों पर विचार हुआ और श्री धीरज भाटिया और श्री विक्रांत राणा को सदस्यता के लिए सहमति बनी।
तत्पश्चात शुल्क वृद्धि पर विचार हुआ जिस पर सब के सहमती से वार्षिक शुल्क ३०० रुपये बढाने की बात हुई, साथ ही १०० रुपाई प्रति सदस्य प्रति वर्ष फिज़ोथैरेपी केंद्र के लिए अलग ले लेने की भी बात हुई जिसे सबने मान लिया।
प्रांतीय अभ्यास वर्ग के आयोजन पर प्रारंभिक चर्चा हुई और श्री नरेन्द्र गुप्ता को इसका प्रकल्प प्रमुख नियुक्त किया गया।

Sunday, April 11, 2010

दयित्वग्रहण समारोह संपन्न

भारत विकास परिषद् घरौंडा का बहुप्रतीक्षित दायित्वग्रहण समारोह के लिए इससे बेहतर आयोजन क्या हो सकता था। एक बेहतरीन कार्यक्रम के सभी पहलू यहाँ पर थे- शानदार मंच, उत्साही कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में आए मेहमान और एक सफल आयोजन। शाम 8:३० बजे से 11:०० बजे तक चले कार्यक्रम में किसी ने एक पल को भी आँखें नहीं झपकाई। आख़िर सभी लोग उस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते थे जब जिम्मेदारियों की मशाल एक सशक्त हाथ से एक उत्साही हाथ में जा रही थी।
मुख्य अतिथि घरौंडा के विधायक श्री नरेन्द्र सांगवान ने कमुनिटी हाल में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की आधिकारिक प्रारम्भ की घोषणा की । इस कार्य में उनका साथ दिया कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जोगिन्दर मदान ने। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री अजय सिंगला ने किया। श्री मुकेश अग्रवाल ने सबको परिषद् की विचारधारा और शाखा के इतिहास एवं उपलब्धियों से भी परिचित करवाया। निवर्तमान सचिव श्री अजय सिंगला ने उसके बाद पिछले वर्ष करवाए गए सभी कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और उपलब्धियों का वर्णन किया गया।
फिर नयी टीम ने पद की गरिमा और आस्था की शपथ ली और इस तरह एक नयी चुनौती को सामाजित स्तर पर स्वीकार किया। हॉल में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े हो कर उनका साथ दिया। नयी टीम ने उसके बाद स्टेज पर अपना स्थान ग्रहण किया।
पत्रकारों को उनके वर्षभर के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। पुरानी टीम के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और माहिला प्रमुख को उनके बेहतरीन कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष ने वर्षभर के अपने विशेष सहयोगियों को सम्मानित किया।
नवानिर्वाचित अध्यक्ष श्री अनिल शास्त्री ने उसके बाद परिषद् के लिए अपने विचार, आने वाले एक वर्ष के लिए उनकी योजनायें सभी के साथ सांझी की। अंततः सभी विशिष्ट अतिथियों ने सभा को संबोधित किया और शहर में परिषद् द्वारा किए जा रहे सेवा एवं विकास के कार्यों को सराहा भी। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यों के लिए अपना भरपूर साथ देने का वायदा किया तो कार्यक्रम अध्यक्ष ने नयी युवा टीम को बधाई देने के साथ साथ कुछ नया कर के दिखाने को कहा। अंत में श्री राजेश गर्ग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और उसके बाद प्रीतिभोज ले कर सब अपने अपने स्थान को कुछ नयी आशाएं और नयी उम्मीद ले कर प्रस्थान कर गए।