झलकियाँ

Tuesday, May 25, 2010

डॉक्टर बलबीर विर्क के हड्डी और जोड़ रोग शिविर आयोजित

परिषद् की और के आयोजित किये जाने वाले हड्डी और जोड़ रोग शिविर अब एक नियमित प्रकल्प बन चुके हैं। इस माह भी फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर दो शिविर ९ मई और २३ मई को आयोजित किये गए। इन शिविर में लगभग ५० रोगियों न वरिष्ठ चिकित्सक की सेवाओं का लाभ उठाया।