झलकियाँ

Saturday, July 17, 2010

सामान्य सभा आयोजित

जुलाई माह की सामान्य सभा का आयोजन सिंग एंड स्विंग में किया गया। सभी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों न इस कार्यवाही में हिस्सा लिया और संस्कृति मास में लिए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस बार की ख़ास बात रही सभी सदस्यों का उत्साह। किसी को भी कहना नहीं पड़ा और सभी कार्यक्रमों के प्रकल्प प्रमुख अपने आप बनते चले गए।
कार्यक्रमों में टैलेंट शो, वृक्षारोपण, चिकित्सा शिविर, मेहंदी एवं रंगोली, कैरम एवं शतरंज, साईं संध्या, प्रपत्र वितरण, क्रिकेट मैच, योग शवीर पर सहमती बनी और उनके प्रकल्प प्रमुख भी बना दिए गए। संस्कृति मॉस प्रमुख का दायित्व पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गर्ग ने लिया।