शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर विर्क हॉस्पिटल करनाल के सहयोग से एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया। शिविर में लगभग २०० रोगियों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री एस पी त्रिवेदी जी रहे। हुतेश सेठी कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख थे।
इस कैंप में आने वाले रोगियों को दो प्रकार से लाभ प्राप्त हुआ। एक तो डॉक्टर अरुण गाँधी ने इस कैंप में आने वाले रोगियों की ह्रदय जांच की। जिसमे आगंतुकों की ई.सी.जी., शूगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच कर उपयुक्त सलाह दी गयी। जहाँ तक संभव हुआ दवाएं भी उपलब्ध करवाई गयी। सारा शिविर निःशुल्क था।
साथ ही इस कैंप में हड्डी एवं जोड़-रोग की चिकित्सा भी उपलब्ध थी। विशेष रूप से इस कैंप में रोगियों की बोन डेंसिटी की जांच मशीन द्वारा की गयी। बाहर से १००० रूपये में होने वाले इस टैस्ट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया। खुद डॉक्टर बलबीर विर्क ने रोगियों को उपयुक्त राय दी।
शिविर में बहुत से सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। इस शिविर में पंडित अनिल शास्त्री, हुतेश सेठी, मोहिंदर सोनी, राजेंद्र गोयल, अजय कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, अरुण अग्रवाल इत्यादि ने साथ दिया। सभी ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।