झलकियाँ

Sunday, August 15, 2010

विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

शहर वासियों की सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस से बढ़कर कुछ दिन नहीं हो सकता था। संकल्प था सभी को रोगमुक्त करने और रखने का। इस लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर शाखा ने एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विभिन्न रोगों के १० विशेषग्य चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की। कैंप का लाभ लगभग ७५० रोगियों न उठाया।
कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि श्री मदन राणा एवं डिप्टी सी एम्म ओ श्री मित्तल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। मंच संचालक एवं प्रकल्प प्रमुख डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने एक क्विज़ के द्वारा सभी को बांधे रखा। कुमारी सुरभि चावला ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
शहर में परिषद् के इस प्रयाक के चहुँ और प्रशंसा है।