झलकियाँ

Sunday, April 11, 2010

दयित्वग्रहण समारोह संपन्न

भारत विकास परिषद् घरौंडा का बहुप्रतीक्षित दायित्वग्रहण समारोह के लिए इससे बेहतर आयोजन क्या हो सकता था। एक बेहतरीन कार्यक्रम के सभी पहलू यहाँ पर थे- शानदार मंच, उत्साही कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में आए मेहमान और एक सफल आयोजन। शाम 8:३० बजे से 11:०० बजे तक चले कार्यक्रम में किसी ने एक पल को भी आँखें नहीं झपकाई। आख़िर सभी लोग उस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते थे जब जिम्मेदारियों की मशाल एक सशक्त हाथ से एक उत्साही हाथ में जा रही थी।
मुख्य अतिथि घरौंडा के विधायक श्री नरेन्द्र सांगवान ने कमुनिटी हाल में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की आधिकारिक प्रारम्भ की घोषणा की । इस कार्य में उनका साथ दिया कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जोगिन्दर मदान ने। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री अजय सिंगला ने किया। श्री मुकेश अग्रवाल ने सबको परिषद् की विचारधारा और शाखा के इतिहास एवं उपलब्धियों से भी परिचित करवाया। निवर्तमान सचिव श्री अजय सिंगला ने उसके बाद पिछले वर्ष करवाए गए सभी कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और उपलब्धियों का वर्णन किया गया।
फिर नयी टीम ने पद की गरिमा और आस्था की शपथ ली और इस तरह एक नयी चुनौती को सामाजित स्तर पर स्वीकार किया। हॉल में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े हो कर उनका साथ दिया। नयी टीम ने उसके बाद स्टेज पर अपना स्थान ग्रहण किया।
पत्रकारों को उनके वर्षभर के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। पुरानी टीम के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और माहिला प्रमुख को उनके बेहतरीन कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष ने वर्षभर के अपने विशेष सहयोगियों को सम्मानित किया।
नवानिर्वाचित अध्यक्ष श्री अनिल शास्त्री ने उसके बाद परिषद् के लिए अपने विचार, आने वाले एक वर्ष के लिए उनकी योजनायें सभी के साथ सांझी की। अंततः सभी विशिष्ट अतिथियों ने सभा को संबोधित किया और शहर में परिषद् द्वारा किए जा रहे सेवा एवं विकास के कार्यों को सराहा भी। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यों के लिए अपना भरपूर साथ देने का वायदा किया तो कार्यक्रम अध्यक्ष ने नयी युवा टीम को बधाई देने के साथ साथ कुछ नया कर के दिखाने को कहा। अंत में श्री राजेश गर्ग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और उसके बाद प्रीतिभोज ले कर सब अपने अपने स्थान को कुछ नयी आशाएं और नयी उम्मीद ले कर प्रस्थान कर गए।