शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर लाभार्थियों की संख्या निरंतर वृद्धि हो रही है। विशेष रूप से जब से डॉक्टर बलबीर विर्क का शिविर नियमित हुआ है तब से तो इसकी लोकप्रिय में खासा इजाफा हुआ है। साथ ही डॉक्टर गौरव सपरा भी हर बुधवार यहाँ आ रहे हैं। इस माह केंद्र पर ३१७ रोगियों न लाभ उठाया।