झलकियाँ

Saturday, July 17, 2010

सामान्य सभा आयोजित

जुलाई माह की सामान्य सभा का आयोजन सिंग एंड स्विंग में किया गया। सभी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों न इस कार्यवाही में हिस्सा लिया और संस्कृति मास में लिए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस बार की ख़ास बात रही सभी सदस्यों का उत्साह। किसी को भी कहना नहीं पड़ा और सभी कार्यक्रमों के प्रकल्प प्रमुख अपने आप बनते चले गए।
कार्यक्रमों में टैलेंट शो, वृक्षारोपण, चिकित्सा शिविर, मेहंदी एवं रंगोली, कैरम एवं शतरंज, साईं संध्या, प्रपत्र वितरण, क्रिकेट मैच, योग शवीर पर सहमती बनी और उनके प्रकल्प प्रमुख भी बना दिए गए। संस्कृति मॉस प्रमुख का दायित्व पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गर्ग ने लिया।

Sunday, July 11, 2010

हड्डी जोड़-रोग शिविर

हड्डी जोड़-रोग शिविर शाखा का स्थाई प्रकल्प बन चुका है और इस बार भी इस कैंप में डॉक्टर बलबीर विर्क ने रोगियों की जांच की। १८ रोगियों ने उनकी सलाह का लाभ लिया।

Saturday, July 10, 2010

कार्यकारिणी सभा आयोजित

जुलाई माह की कार्यकारिणी सभा का आयोजन सिंग एंड स्विंग में किया गया। सभी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों न इस कार्यवाही में हिस्सा लिया और संस्कृति मास में लिए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। साथ ही सामान्य सभा की तिथि भी निर्धारित की गयी।

स्थापना दिवस मनाया

शाखा ने परिषद् का स्थापना दिवस प्रतिभा सम्मान दिवस के रूप में मनाया। इस दिन सभी साथियों ने आदर्श पब्लिक स्कूल घरौंदा में पहुँच कर वहां के मेधावी छात्रों का हौंसला बढ़ाया और उन्हें इनाम दे कर सम्मानित भी किया। स्कूल के मुख्याध्यापक श्री विक्रांत ने सभी का आभार जताया।