झलकियाँ

Saturday, September 11, 2010

गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन और संस्कृति मास समापन समारोह

एक माह चल रहे संस्कृति मॉस का समापन कम्युनिटी हाल में आयोजित समापन समारोह में हो गया। इसी अवसर पर गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री सुशिल मित्तल और सम्माननीय अतिथि श्री अजय जी राणा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। जिस के बाद वन्दे मातरम हुआ। कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री के एल चावला जी पधारे।
कार्यक्रम के प्रथम भाग में गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम हुआ। इस में बोर्ड की ८वीं,१०वीं और १२वीं की परीक्षा में खंड में प्रथम और द्वीतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएँ देने वाले पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कृत किये जाने वाले शिक्षकों में थे - श्री ओ पी पाल, श्री ॐ प्रकाश, श्री दिनेश रोहिला, श्री रामकुमार और श्रीमती इश्वर देवी। परिषद् के नन्हे से बच्चे किर्तिवर्धन ने गुरुजनों के सम्मान में एक कविता भी प्रस्तुत की।
इस के बाद हुआ संस्कृति मॉस समापन समारोह। सबसे पहले संस्कृति मॉस प्रमुख श्री राजेश गर्ग ने माह की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी प्रकल्प प्रमुखों को पुरस्कृत किया गया।
इस के बाद सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे श्री अजय सिंगला और श्री नरेन्द्र गुप्ता जी।