शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर डॉक्टर बलबीर विर्क के हृदय और हड्डी एवं जोड़-रोग मेगा शिविर की तैयारी हेतु एक कार्यकारिणी सभा करनाल के नीलकंठ भोजनालय पर आयोजित की गयी। यह कैंप इसी माह की १३ तारीख को निश्चित किया गया है। इस में सभी सदस्यों को उनका दायित्व समझाया गया और कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा बनाई गयी। कार्यक्रम के लिए प्रकल्प प्रमुख श्री विकास जैन जी को बनाया गया।
कुछ अन्य बातों पर भी चर्चा हुई। जिनमे कुछ नए सदस्यों पर विचार, बजट को ठीक से रखने पर चर्चा और शाखा सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना इत्यादि प्रमुख रहे।