झलकियाँ

Sunday, August 22, 2010

मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता संपन्न

संस्कृती मास के अंतर्गत परिषद् ने मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में किया। इस प्रतियोगिता में कुल १६ प्रतिभागियों ने मेहंदी और १७ प्रतिभागियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। यह एक बेहद सफल आयोजन रहा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका करनाल के लोरियल केंद्र की निदेशक श्रीमती उपमा ने निभायी।
मेहंदी में शिल्पी को प्रथम और हर्ष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली में प्रथम स्थान मिला प्रिया और अनु की जोड़ी को। द्वितीय स्थान पर नैन्सी और हिमांशी रही तो तृतीय स्थान मिला शिल्पा और अन्नू को। सभी विजेताओं और आमंत्रित अतिथियों को पुरस्कृत व् सम्मानित किया गया।