झलकियाँ

Monday, May 31, 2010

नए आयाम छूता फ़िज़िओथैरेपि सेण्टर

शाखा का स्थाई प्रकल्प फ़िज़िओथैरेपि केंद्र अब दौड़ने लगा है। सदस्यों द्वारा नियमित दौरा करने से और सक्रीय भागीदारी से यह सेंटर अब नए आयाम स्थापित करने लगा है। मई माह में सेंटर में ३५६ रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सेण्टर के इतिहास में यह अभी तक की सर्वोच्च संख्या है।