झलकियाँ

Saturday, September 11, 2010

गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन और संस्कृति मास समापन समारोह

एक माह चल रहे संस्कृति मॉस का समापन कम्युनिटी हाल में आयोजित समापन समारोह में हो गया। इसी अवसर पर गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री सुशिल मित्तल और सम्माननीय अतिथि श्री अजय जी राणा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। जिस के बाद वन्दे मातरम हुआ। कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री के एल चावला जी पधारे।
कार्यक्रम के प्रथम भाग में गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम हुआ। इस में बोर्ड की ८वीं,१०वीं और १२वीं की परीक्षा में खंड में प्रथम और द्वीतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएँ देने वाले पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कृत किये जाने वाले शिक्षकों में थे - श्री ओ पी पाल, श्री ॐ प्रकाश, श्री दिनेश रोहिला, श्री रामकुमार और श्रीमती इश्वर देवी। परिषद् के नन्हे से बच्चे किर्तिवर्धन ने गुरुजनों के सम्मान में एक कविता भी प्रस्तुत की।
इस के बाद हुआ संस्कृति मॉस समापन समारोह। सबसे पहले संस्कृति मॉस प्रमुख श्री राजेश गर्ग ने माह की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी प्रकल्प प्रमुखों को पुरस्कृत किया गया।
इस के बाद सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे श्री अजय सिंगला और श्री नरेन्द्र गुप्ता जी।

Tuesday, September 7, 2010

रास लीला का आयोजन

संस्कृति मास के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यक्रमों में शाखा ने ३ से ७ सितम्बर तक श्री कृष्ण रास लीला का आयोजन किया। सनातन धर्म मंदिर में किये गए इस कार्यक्रम के पहले दिन श्री अजय कादियान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विभिन्न दिनों में मथुरा से पधारे पंडित मोती राम और उनके दल ने श्री कृष्ण जनम, पूतना उद्धार, सुदामा मिलन, दही हांड़ी और राजा हरिश्चंद्र वृतांत पर लीला प्रस्तुत की। शहर वासियों ने सभी दिनों को लीला का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के संयोजक रहे संजय जैन, अजय गुप्ता, गुलशन सिंधवानी और दीपक मित्तल।

Sunday, September 5, 2010

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

शाखा ने पर्यावरण संरक्षण की ज़रुरत को हमेशा की भांति समझ कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सरपंच श्री गोविन्द राणा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे अस्तित्व के लिए बहुत ज़रूरी हैं। शाखा के सभी सदस्यों ने इस विषय पर अपने अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर ९ वृक्ष रोपे गए और उनपर वृक्ष संरक्षक भी लगाए गए जो प्रिंट आर्ट के सहयोग से प्राप्त हुए। हुतेश सेठी इस कार्यक्रम के संयोजक रहे।

Thursday, September 2, 2010

जन्माष्टमी पर कृष्ण चित्रण

शाखा द्वारा जन्माष्टमी को भव्य रूप से मनाया गया। मंडी मनीराम में एक कार्यक्रम में कृष्ण लीला प्रस्तुत की गयी। लोगों ने इसे बहुत पसंद किया। श्री कुलदीप राणा, नगर पार्षद, वार्ड नंबर १७, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

तुलसी वितरण किया गया.

हर वर्ष की भांति शाखा ने जन्माष्टमी के अवसर पर तुलसी वितरण किया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के साथ साथ पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास था। कुल १०० पौधे यहाँ पर वितरित किये गए।