संस्कृति मास के अंतर्गत एक सद्भावना क्रिकेट मैच सेंचुरी स्कूल के मैदान में भारत विकास परिषद् और घरौंडा जूनियर चैम्बर के बीच खेला गया। इस मैच में भारत विकास परिषद् ने ४२ रन से जीत दर्ज की।
भारत विकास परिषद् की टीम के कप्तान धीरज भाटिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित १५ ओवर्स में टीम ने ९४ रन का स्कोर बनाया। जवाब में जूनियर चैम्बर की टीम निर्धारित ओवर्स में ८ विक्केट पर ५२ रन ही बना सकी। भाविप के विकास सिंगला उनके ३९ रन के लिए और जेसी के सतीश बंसल को उनकी ५ विकेट्स के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में प्रिंस विर्क पार्षद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता, उपविजेता और मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच के दौरान दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष सहित बहुत से सदस्य अपनी अपनी टीम का हौसला बढाने के लिए मौजूद थे।