झलकियाँ

Saturday, May 1, 2010

प्रथम सामान्य सभा संपन्न

नयी टीम की प्रथम सामान्य सभा साईं स्वीट्स रेलवे रोड पर संपन्न हुई। इस मीटिंग में मुख्य कार्यसूची इस प्रकार रही।
सर्वप्रथम नए सदस्यों की शपथ और उनका परिचय हुआ।
प्रांतीय अभ्यास वर्ग पर चर्चा हुई।
पिछली टीम द्वारा वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस पर आने वाले वर्षों के लिए किस प्रकार एक बचत खाता रखा जाये इस पर विचार हुआ।
हुतेश सेठी ने फ़िज़िओथैरेपि केंद्र का वार्षिक हिसाब प्रस्तुत किया और वर्ष भर की उपलब्धियां भी गिनवाई।
सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। भोजन उपरान्त सभा समाप्ति की घोषणा हुई।