झलकियाँ

Sunday, August 29, 2010

वोयस ऑफ़ घरौंडा का भव्य आयोजन

भारत विकास परिषद् घरौंडा शाखा का नाम पूरे प्रान्त में बड़े कार्यक्रम करने के लिए जाना जाता है। इसी परंपरा को निभाते हुए और प्रान्त की उमीदों पर खरा उतारते हुए शाखा न इस बार एक गायन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की है। इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन घरौंडा के रघुराज सिनेमा में संपन्न हुआ। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में हॉल खचाखच भरा रहा। श्रोताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। सभी ने जी भर कर कार्यक्रम का आनंन्द लिया।
कार्यक्रम में कुल २१ प्रतिभागियों ने फाईनल में स्थान बनाया। इन में से ८ को दोबारा प्रस्तुति के लिए चुना गया। जिन में निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय का चुनाव किया। निर्णायक मंडल में शामिल थी हरियाणा की यूथ कल्चरल ऑफिसर जसपाल कौर और डॉक्टर किरण कपूर। बड़ी जद्दोजहद के बाद अंततः श्रवंती देवी को प्रथम, कृष्ण पल को द्वितीय और कमल किशोर को तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया गया। सभी इस निर्णय से पूर्णतः संतुष्ट थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सोहन लाल गुप्ता, सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी कोंग्रेस रहे। सम्माननीय अतिथि के रूप में श्री आयी एस नरवाल, प्रबंधक ओ बी सी रहे तो कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी प्रांतीय अध्यक्ष श्री के एल चावला ने।



शहर के बहुत से जाने माने गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में पधारे। इनमे डॉक्टर सुरेन्द्र गुप्ता, अनिल गर्ग, एम् से प्रधान आजाद सिंह, संदीप जैन, नरेश चुघ, सतीश बंसल इत्यादि उपस्थित थे। परिषद् की और से सभी सदस्यों न कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Saturday, August 28, 2010

वोइस ऑफ़ घरौंडा के ऑडीशन समपन्न

शहर में पहली बार शाखा द्वारा एक गायन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए प्रतियोगियाँ का चयन कृष्ण गार्डेन में किया गया। कुल ४२ प्रतिभागियों में से २१ को अंतिम प्रस्तुति के लिए चुना गया।

Sunday, August 22, 2010

मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता संपन्न

संस्कृती मास के अंतर्गत परिषद् ने मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में किया। इस प्रतियोगिता में कुल १६ प्रतिभागियों ने मेहंदी और १७ प्रतिभागियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। यह एक बेहद सफल आयोजन रहा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका करनाल के लोरियल केंद्र की निदेशक श्रीमती उपमा ने निभायी।
मेहंदी में शिल्पी को प्रथम और हर्ष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली में प्रथम स्थान मिला प्रिया और अनु की जोड़ी को। द्वितीय स्थान पर नैन्सी और हिमांशी रही तो तृतीय स्थान मिला शिल्पा और अन्नू को। सभी विजेताओं और आमंत्रित अतिथियों को पुरस्कृत व् सम्मानित किया गया।

सद्भावना क्रिकेट मैच संपन्न, भाविप ने जीत दर्ज की.

संस्कृति मास के अंतर्गत एक सद्भावना क्रिकेट मैच सेंचुरी स्कूल के मैदान में भारत विकास परिषद् और घरौंडा जूनियर चैम्बर के बीच खेला गया। इस मैच में भारत विकास परिषद् ने ४२ रन से जीत दर्ज की।
भारत विकास परिषद् की टीम के कप्तान धीरज भाटिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित १५ ओवर्स में टीम ने ९४ रन का स्कोर बनाया। जवाब में जूनियर चैम्बर की टीम निर्धारित ओवर्स में ८ विक्केट पर ५२ रन ही बना सकी। भाविप के विकास सिंगला उनके ३९ रन के लिए और जेसी के सतीश बंसल को उनकी ५ विकेट्स के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में प्रिंस विर्क पार्षद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता, उपविजेता और मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच के दौरान दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष सहित बहुत से सदस्य अपनी अपनी टीम का हौसला बढाने के लिए मौजूद थे।

Sunday, August 15, 2010

विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

शहर वासियों की सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस से बढ़कर कुछ दिन नहीं हो सकता था। संकल्प था सभी को रोगमुक्त करने और रखने का। इस लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर शाखा ने एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विभिन्न रोगों के १० विशेषग्य चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की। कैंप का लाभ लगभग ७५० रोगियों न उठाया।
कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि श्री मदन राणा एवं डिप्टी सी एम्म ओ श्री मित्तल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। मंच संचालक एवं प्रकल्प प्रमुख डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने एक क्विज़ के द्वारा सभी को बांधे रखा। कुमारी सुरभि चावला ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
शहर में परिषद् के इस प्रयाक के चहुँ और प्रशंसा है।

Saturday, August 14, 2010

योग शिविर का आयोजन

पतंजलि योग समिति के सहयोग से शहर में शाखा ने चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया। इस में लगभग ५० लोगों ने योग कर लाभ उठाया। करनाल विशेष रूप से सभा के अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल एवं उनके सहयोगी घरौंदा में योग शिक्षक के रूप में उपस्थित रहे एवं अपनी बहुमूल्य सेवाएँ प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रथम दिन समाजसेवी श्री बालकिशन अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।

Saturday, August 7, 2010

प्रेस वार्ता आयोजित

शाखा ने संस्कृति मास के प्रचार एवं प्रसार के उद्देश्य से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। शहर के सभी मुख्य पत्रकारों को इसमें निमंत्रित किया गया। शहर के एक बेहतरीन होटल में आयोजित इस वार्ता में पत्रकारों न परिषद् के प्रयासों की सराहना की और आने वाले समय के लिए अन्य प्रकल्पों के सुझाव भी उनसे प्राप्त हुए। वार्ता में पत्रकारों से संवाद का जिम्मा श्री नरेन्द्र चावला न लिया।