नयी कार्यकारिणी के प्रथम सभा ब्रेक पॉइंट भोजनालय पर संपन्न हुई। इस सभा में सभी कार्यकारिणी सदस्य पहुंचे। विशेष रूप से उन के लिए यह एक यादगार लम्हा रहा जो पहली बार कार्यकारिणी सदस्य बने हैं। सभा में मुख्य रूप से दो नए सदस्यों पर विचार हुआ और श्री धीरज भाटिया और श्री विक्रांत राणा को सदस्यता के लिए सहमति बनी।
तत्पश्चात शुल्क वृद्धि पर विचार हुआ जिस पर सब के सहमती से वार्षिक शुल्क ३०० रुपये बढाने की बात हुई, साथ ही १०० रुपाई प्रति सदस्य प्रति वर्ष फिज़ोथैरेपी केंद्र के लिए अलग ले लेने की भी बात हुई जिसे सबने मान लिया।
प्रांतीय अभ्यास वर्ग के आयोजन पर प्रारंभिक चर्चा हुई और श्री नरेन्द्र गुप्ता को इसका प्रकल्प प्रमुख नियुक्त किया गया।