झलकियाँ

Friday, April 30, 2010

फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर लाभार्थियों की संख्या बढ़ी

शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर लाभार्थियों की संख्या निरंतर वृद्धि हो रही है। विशेष रूप से जब से डॉक्टर बलबीर विर्क का शिविर नियमित हुआ है तब से तो इसकी लोकप्रिय में खासा इजाफा हुआ है। साथ ही डॉक्टर गौरव सपरा भी हर बुधवार यहाँ आ रहे हैं। इस माह केंद्र पर ३१७ रोगियों न लाभ उठाया।

Sunday, April 25, 2010

हड्डी और जोड़-रोग शिविर आयोजित

फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर डॉक्टर बलबीर विर्क का हड्डी और जोड़ रोग शिविर आयोजित किया गया जहाँ पर डॉक्टर विर्क ने अपनी विशेष सलाह रोगियों को उपलब्ध करवाई। इस शिविर का लगभग २५ लोगों ने लाभ उठाया।

Friday, April 23, 2010

कार्यकारिणी सभा संपन्न

नयी कार्यकारिणी के प्रथम सभा ब्रेक पॉइंट भोजनालय पर संपन्न हुई। इस सभा में सभी कार्यकारिणी सदस्य पहुंचे। विशेष रूप से उन के लिए यह एक यादगार लम्हा रहा जो पहली बार कार्यकारिणी सदस्य बने हैं। सभा में मुख्य रूप से दो नए सदस्यों पर विचार हुआ और श्री धीरज भाटिया और श्री विक्रांत राणा को सदस्यता के लिए सहमति बनी।
तत्पश्चात शुल्क वृद्धि पर विचार हुआ जिस पर सब के सहमती से वार्षिक शुल्क ३०० रुपये बढाने की बात हुई, साथ ही १०० रुपाई प्रति सदस्य प्रति वर्ष फिज़ोथैरेपी केंद्र के लिए अलग ले लेने की भी बात हुई जिसे सबने मान लिया।
प्रांतीय अभ्यास वर्ग के आयोजन पर प्रारंभिक चर्चा हुई और श्री नरेन्द्र गुप्ता को इसका प्रकल्प प्रमुख नियुक्त किया गया।

Sunday, April 11, 2010

दयित्वग्रहण समारोह संपन्न

भारत विकास परिषद् घरौंडा का बहुप्रतीक्षित दायित्वग्रहण समारोह के लिए इससे बेहतर आयोजन क्या हो सकता था। एक बेहतरीन कार्यक्रम के सभी पहलू यहाँ पर थे- शानदार मंच, उत्साही कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में आए मेहमान और एक सफल आयोजन। शाम 8:३० बजे से 11:०० बजे तक चले कार्यक्रम में किसी ने एक पल को भी आँखें नहीं झपकाई। आख़िर सभी लोग उस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते थे जब जिम्मेदारियों की मशाल एक सशक्त हाथ से एक उत्साही हाथ में जा रही थी।
मुख्य अतिथि घरौंडा के विधायक श्री नरेन्द्र सांगवान ने कमुनिटी हाल में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की आधिकारिक प्रारम्भ की घोषणा की । इस कार्य में उनका साथ दिया कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जोगिन्दर मदान ने। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री अजय सिंगला ने किया। श्री मुकेश अग्रवाल ने सबको परिषद् की विचारधारा और शाखा के इतिहास एवं उपलब्धियों से भी परिचित करवाया। निवर्तमान सचिव श्री अजय सिंगला ने उसके बाद पिछले वर्ष करवाए गए सभी कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और उपलब्धियों का वर्णन किया गया।
फिर नयी टीम ने पद की गरिमा और आस्था की शपथ ली और इस तरह एक नयी चुनौती को सामाजित स्तर पर स्वीकार किया। हॉल में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े हो कर उनका साथ दिया। नयी टीम ने उसके बाद स्टेज पर अपना स्थान ग्रहण किया।
पत्रकारों को उनके वर्षभर के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। पुरानी टीम के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और माहिला प्रमुख को उनके बेहतरीन कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष ने वर्षभर के अपने विशेष सहयोगियों को सम्मानित किया।
नवानिर्वाचित अध्यक्ष श्री अनिल शास्त्री ने उसके बाद परिषद् के लिए अपने विचार, आने वाले एक वर्ष के लिए उनकी योजनायें सभी के साथ सांझी की। अंततः सभी विशिष्ट अतिथियों ने सभा को संबोधित किया और शहर में परिषद् द्वारा किए जा रहे सेवा एवं विकास के कार्यों को सराहा भी। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यों के लिए अपना भरपूर साथ देने का वायदा किया तो कार्यक्रम अध्यक्ष ने नयी युवा टीम को बधाई देने के साथ साथ कुछ नया कर के दिखाने को कहा। अंत में श्री राजेश गर्ग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और उसके बाद प्रीतिभोज ले कर सब अपने अपने स्थान को कुछ नयी आशाएं और नयी उम्मीद ले कर प्रस्थान कर गए।