झलकियाँ

Thursday, June 10, 2010

सामान्य सभा आयोजित

राजेंद्र भोजनालय पर इस माह की सामान्य सभा आयोजित की गयी। इस बार की सामान्य सभा में बहुत सी बातों पर चर्चा हुई। सबसे मुख्य इस बार आने वाली तेरह तारीख को होने वाले डॉक्टर बलबीर सिंह के बारे में चर्चा हुई। साथ ही फ़िज़िओथैरेपि केंद्र से सम्बंधित कुछ मुख्य विचारों पर भी विमर्श हुआ। मुख्यतः परिवार के सदस्यों के लिए विशेष छूट की कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव रखा। कुछ सदस्यों के अनुरोध पर टूर के आयोजन पर भी बात हुई जिस में सदस्यों न कुल्लू-मनाली के लिए सपरिवार यात्रा का सुझाव रखा। कुछ सदस्यों ने इस पर असहमति जताते हुए अन्य सुझाव भी रखे।
सभा में सदस्यों की संख्या बहुत कम थी। इस पर विचार करने की विशेष रूप से आवश्यकता है। साथ ही सदस्यों को समय का पाबंद भी होना पड़ेगा।