झलकियाँ

Saturday, August 28, 2010

वोइस ऑफ़ घरौंडा के ऑडीशन समपन्न

शहर में पहली बार शाखा द्वारा एक गायन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए प्रतियोगियाँ का चयन कृष्ण गार्डेन में किया गया। कुल ४२ प्रतिभागियों में से २१ को अंतिम प्रस्तुति के लिए चुना गया।