झलकियाँ

Sunday, November 14, 2010

सामान्य सभा आयोजित

शाखा की नवम्बर माह की सामान्य सभा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गयी। सभा का आरम्भ वन्दे मातरम से हुआ। सभा की मुख्य कार्य सूची इस प्रकार रही।
१। टूर को ले जाने पर चर्चा हुई। इस पर बहुत से विचार आये और अंतिम निर्णय के लिए समय ले कर इस विचार को स्थगित कर दिया गया।
२। वस्त्र वितरण प्रकल्प पर अंतिम सहमति बनी। इस के लिए ५ दिसम्बर की तिथि निश्चित की गयी और इस के लिए प्रवीण सिंगला प्रकल्प प्रमुख बने।
३। पिछले वर्ष विस्तार के क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए ६ सदस्यों को प्रान्त का विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ। इन सदस्यों के नाम हैं- अजय सिंगला, नरेन्द्र चावला, प्रवीण सिंगला, विजय गर्ग, चाँद पहल और संदीप अग्रवाल।
४। क्योंकि इस दिन का महत्त्व श्री जवाहर लाल नेहरु जी के जन्मदिवस के रूप में भी है, इसलिए डॉक्टर मुकेश अग्रवाल न उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
राष्ट्रगान से सभा को समाप्त घोषित किया गया।