झलकियाँ

Monday, May 31, 2010

नए आयाम छूता फ़िज़िओथैरेपि सेण्टर

शाखा का स्थाई प्रकल्प फ़िज़िओथैरेपि केंद्र अब दौड़ने लगा है। सदस्यों द्वारा नियमित दौरा करने से और सक्रीय भागीदारी से यह सेंटर अब नए आयाम स्थापित करने लगा है। मई माह में सेंटर में ३५६ रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सेण्टर के इतिहास में यह अभी तक की सर्वोच्च संख्या है।

Tuesday, May 25, 2010

कार्यकारिणी सभा आयोजित

शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर प्रांतीय अभ्यास वर्ग के तैयारी हेतु एक कार्यकारिणी सभा आयोजित की गयी। इस में सभी सदस्यों को उनका दायित्व समझाया गया और कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा बनाई गयी।

प्रांतीय अभ्यास वर्ग आयोजित

घरौंदा शाखा को इस वर्ष का हरियाणा उत्तर का प्रातीय अभ्यास वर्ग और कार्यशाला आयोजित करने का अवसरप्राप्त हुआ। इस के लिए बी आर एम्म कोलेज ऑफ़ एजुकेशन के परिसर में सारे प्रान्त के पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया गया। शाखा अध्यक्ष श्री अनिल शास्त्री ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंडी प्रधान श्री सुरेंदर गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। श्री एस के शर्मा सम्माननीय अतिथि रहे। श्री हरीश जिंदल, राष्ट्रीय संगठन सचिव विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के एल चावला, प्रांतीय अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मोहन ग्रोवर, प्रांतीय महासचिव ने किया। श्री जोगिन्दर मदान, प्रांतीय विस्तार सचिव ने मंचासीन पदाधिकारियों और अतिथियों का परिचय करवाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और महिला प्रमुखों को शाखा सचालन का प्रशिक्षण दिया गया। दोपहर के सत्र में प्रांतीय परिषद् की बैठक भी आयोजित की गयी जिसमे बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्री दिनेश कुमार जी द्वारा संस्कार विषय पर दिया गया विशेष व्याखान रहा।

कार्यक्रम में २३ शाखयों से लगभग १५० अतिथियों न शिरकत की। साथ ही प्रांतीय परिषद् के सदस्य और शाखा के बहुत से सदस्यों न अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। सभी ने कार्यक्रम की हार्दिक प्रशंसा की।

डॉक्टर बलबीर विर्क के हड्डी और जोड़ रोग शिविर आयोजित

परिषद् की और के आयोजित किये जाने वाले हड्डी और जोड़ रोग शिविर अब एक नियमित प्रकल्प बन चुके हैं। इस माह भी फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर दो शिविर ९ मई और २३ मई को आयोजित किये गए। इन शिविर में लगभग ५० रोगियों न वरिष्ठ चिकित्सक की सेवाओं का लाभ उठाया।

Saturday, May 1, 2010

प्रथम सामान्य सभा संपन्न

नयी टीम की प्रथम सामान्य सभा साईं स्वीट्स रेलवे रोड पर संपन्न हुई। इस मीटिंग में मुख्य कार्यसूची इस प्रकार रही।
सर्वप्रथम नए सदस्यों की शपथ और उनका परिचय हुआ।
प्रांतीय अभ्यास वर्ग पर चर्चा हुई।
पिछली टीम द्वारा वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस पर आने वाले वर्षों के लिए किस प्रकार एक बचत खाता रखा जाये इस पर विचार हुआ।
हुतेश सेठी ने फ़िज़िओथैरेपि केंद्र का वार्षिक हिसाब प्रस्तुत किया और वर्ष भर की उपलब्धियां भी गिनवाई।
सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। भोजन उपरान्त सभा समाप्ति की घोषणा हुई।