झलकियाँ

Saturday, August 7, 2010

प्रेस वार्ता आयोजित

शाखा ने संस्कृति मास के प्रचार एवं प्रसार के उद्देश्य से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। शहर के सभी मुख्य पत्रकारों को इसमें निमंत्रित किया गया। शहर के एक बेहतरीन होटल में आयोजित इस वार्ता में पत्रकारों न परिषद् के प्रयासों की सराहना की और आने वाले समय के लिए अन्य प्रकल्पों के सुझाव भी उनसे प्राप्त हुए। वार्ता में पत्रकारों से संवाद का जिम्मा श्री नरेन्द्र चावला न लिया।